तिपनी (लाडनूँ, नागौर)
हमारा गांव तिपनी नागौर जिले के लाडनूं तहसील में है जो कि लाडनूं से जायल जाने वाली रोड़ पर निम्बी जोधा से 13 किलोमीटर व लाडनूं से 25 किलोमीटर दक्षिणी पश्चिमी दिशा में स्थित है। तिपनी गांव में धनावंशी स्वामियों के कुल 22 घर है जो कि सभी मुहाल गौत्र के है।
सम्पर्क सूत्र:-
बजरंग दास जी (पूर्व सरपंच) - 8982891515
धन दास जी - 9828977385
भंवर दास जी - 9772180669
गजानन्द दास जी - 9649380741
नौकरी पेशा :-
अधिकांश लोग खेती से जुड़े हुए हैं जिसमें डोली भूमि के साथ निजी भूमि भी है कुल करीब दो सौ पचास बीघा जमीन धनावंसी परिवार के पास है जिसमें 100 बीघा डोली भूमि है।
सरकारी नौकरी:-
1. सुखराम दास पुत्र श्री मगनी दास जी, बीएसएफ में 2001 से कार्यरत
2. रामपाल दास पुत्र श्री बजरंग दास जी, सीआरपीएफ में 2003 से कार्यरत
3. रामावतार पुत्र श्री हरकरण दासजी, आर्मी में 2020 से कार्यरत
4. द्वारका प्रसाद पुत्र श्री हरकरण दासजी 2020 से कार्यरत
प्राईवेट क्षेत्र में :-
1. लाल दासजी पुत्र श्री स्व. जीवन दासजी, काठमांडू नेपाल में निजी व्यवसाय
2. रतन दास पुत्र श्री स्व. तुलसी दास जी, काठमांडू नेपाल में निजी व्यवसाय
इसके अलावा ज्यादातर युवा लोग अलग अलग क्षेत्र में काम करते हैं और बाहर रहते हैं।
जनसंख्या :-
तिपनी में मुहाल गौत्र के कुल 22 घर है तथा करीब 120 लोग है।
मन्दिर :-
यहां पर काफी पुराना ठाकुर जी का मन्दिर गांव के बीच में स्थित था उसी स्थान पर समाज व गांव के अन्य जाति के लोगों के सहयोग से बहुत ही भव्य मन्दिर 12/6/2015 में बनाया गया जिसकी पूजा भंवर दास जी पुजारी करते हैं। इसके अलावा गांव में रूपदास जी महाराज की मेडी है और डोली भूमि में देवरा है जिसके प्रति गांव के लोगों में काफी श्रद्धा है।
इतिहास :-
तिपनी गांव में स्वामी परिवार गांव दुजार से लगभग 150 साल पहले आकर बसे हुए हैं हमारा भाईपा आज भी दूजार गांव में है