धन्नावंशी समाज के ३५ महंत द्वारे हुआ करते थे जो की सामाजिक व्यवस्था का चलाते थे। समाज के सारे निर्णय महंतद्वारो के द्वारा ही लिए जाते थे। जिनमे से कुछ की सूचि इस प्रकार है।
नागौर जिला
1. जायल
2. मूंडवा
3. तरणाऊ
4. बीटण
5. भदोरा
6. निम्बोल
7. निम्बी जोधा
8. कसूम्बी
9. आसोप
-----------
चूरू जिला
1. गोपालपुरा
2. खारिया
3. चूरू
4. कड़वासर
5. बुकणसर
6. साहवा
-----------
जोधपुर जिला
1. खुडाला
2. गोरधननाथ मंदिर, जोधपुर
3. बांके मोहब्बत बिहारी मंदिर, जोधपुर
4. मोतीबाई मंदिर, जोधपुर
5. रड़ोद
-----------
अन्य जिले
1. गारबदेसर (बीकानेर)
2. थावरिया (बीकानेर)
3. महाजन (बीकानेर)
4. बाड़ी जोड़ी (सीकर)
5. नोहर (हनुमानगढ़)
6. भादरा (हनुमानगढ़)
7. बिठौड़ा कलां ( पाली )
-----------
महंत द्वारों का इतिहास इनकी कार्य प्रणाली व् इनसे समबन्धित बहुत सारी बाते बहुत ही जल्द इस वेबसाइट पर उपलबध होगी।
आप सभी से निवेदन है की आप के पास यदि किसी भी महंतद्वारे का इतिहास या अन्य कोई भी जानकारी हो तो हमें भेजिए।