top of page
IMG-20221030-WA0007.jpg

श्री धन्नावंशी स्वामी शिक्षण /छात्रावास संस्थान, जोधपुर 
(Reg. No. 39/1995-996)

Anchor 1
jodhpur hostel.jpg

पता :-  धन्नावंशी स्वामी समाज छात्रावास 

          खसरा न. 28 /1 , प्लाट न. 4 -5 , रामेश्वर नगर,                          बासनी प्रथम , जोधपुर (राज.)

सम्पर्क :- श्री भोलदास स्वामी (वार्डन)  

                 Mob. : 6367020271, 8233127221

White Lily Bouquet

Meet The Team

result_img_2022_01_22_11_42_10.jpg

श्री  कपिल देव स्वामी 

Mob. : 9413132220

(संयोजक )

श्री जयनारायण स्वामी 

Mob. : 7073003111

(उपाध्यक्ष)

श्री गंगादास वैष्णव 

Mob. : 9414440880

(अध्यक्ष )

Screenshot_20211102-203355~2.png

श्री अखिल कुमार स्वामी 

Mob. : 9414353044

(मंत्री )

IMG-20210627-WA0025.jpg

श्री त्रिलोक वैष्णव 

Mob. : 9414130595

(उपाध्यक्ष)

Yudhistir ji.jpg

श्री युधिष्ठर स्वामी 

Mob. : 97062776333

(सचिव)

result_img_2022_01_22_11_41_49.jpg

श्री मनरूप  स्वामी 

Mob. : 9414130820

(कोषाध्यक्ष  )

श्री भोलदास  स्वामी

Mob. : 6367020271, 8233127221

(वार्डन)

संस्था के कार्य/उद्देश्य :- to be updated
उपलब्ध व्यवस्था/सुविधाएं  :-to be updated

 

For Donation, Account Detail is: 

Name:  Dhannavanshi Swami Sikshan Chatrawas Sansthan

Account no. : 05710100003828

Bank: Bank of Baroda, University Campus Jodhpur

IFSC Code: BARB0UNIJOD

दानदाताओ की सूचि
292874942_538749894699551_1402418381162667761_n.jpg
292953317_538749858032888_6641799151005934823_n.jpg

छात्रावास भवन की प्रथम मंजिल का शुभारम्भ:-
प्रो . ( डॉ . ) कपिल देव स्वामी , पूर्व कुलप्रति म . सु . बृज विश्वविद्यालय , भरतपुर) के कर कमलों द्वारा माघ बदी नवमी संवत् 2078 तद्नुसार दि . 26 जनवरी 2022 वार बुधवार के शुभ अवसर पर किया गया ।यह छात्रावास 1997 से संचालित है जिसमें पढ़कर सैंकड़ों ग्रामीण विधार्थी राजकीय तथा प्राइवेट सर्विस में लग चुके हैं । गत वर्ष रामनवमी को प्रथम मंजिल निर्माण शुरू हुआ था जो की तय समय मे पूर्ण हुआ । प्रो . केडी स्वामी जी ने समाज बन्धुओ को ऑन लाइन संदेश दिया की शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है । वर्तमान समय में बालिका छात्रावास की आवश्यकता है जिस पर सभी समाज बन्धुओ को अविलम्ब कार्यवाही करनी चाहिए ।कोरोना काल के चलते सीमित सदस्यों की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया। प्रो . ( डॉ . ) के . डी . स्वामी (संयोजक) ,एडवोकेट अखिल कुमार स्वामी ( अध्यक्ष ) एडवोकेट मनरूप स्वामी ( सचिव ) , हेमंत स्वामी, एडवोकेट युधिष्ठर स्वामी, राधेश्याम स्वामी, सौरव स्वामी मौजूद रहे| विद्यार्थी हितों को देखते हुए अब छात्रावास में विद्यार्थियो के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। विस्तृत कार्यक्रम कोरोना काल ठीक होने पर समाज के भामाशाहो दानदाताओ के सम्मान समारोह और प्रीतिभोज रखा जायेगा। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट युधिष्ठर स्वामी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया

धन्नावंशी स्वामी समाज छात्रावास जोधपुर के शुभारंभ का पूरा video इस link पर क्लीक करके आप देख सकते हैं https://youtu.be/SwhZWYHRQQ8

संस्था का इतिहास :-
धन्नावंशी समाज के प्रबुद्धजनों के साथ श्री लक्ष्मीनारायण (से.नि. पुलिस उप अधीक्षक) धनावंशी स्वामी ने समाज के गठन के लिए वर्ष 1973-74 से प्रयास किए। श्री धनावंशी स्वामी समाज राजस्थान जोधपुर नाम की संस्था का गठन वर्ष 1975 में महन्त श्री बद्रीदास गोलिया की अध्यक्षता में हुआ। संस्था का पंजीयन क्रमांक 169 सन् 1976-77 उपपंजीयक सहकारिता विभाग, जोधपुर में हुआ, जिसका कार्यक्षेत्र पूरा राजस्थान है। पंजीयन के समय संयोजक श्री लक्ष्मीनारायण (से.नि. पुलिस अधीक्षक) अध्यक्ष महन्त श्री बद्रीदास गोलिया, उपाध्यक्ष श्री रतनदास निम्बीजोधा, मंत्री महन्त श्री प्रेमदास जायल, सचिव श्री गटमदास गजसिंहपुरा, कोषाध्यक्ष श्री देवाराम स्वामी बाकलिया, संयुक्त सचिव श्री ईश्वरदास दुजार तथा कार्यकर्ता श्री मानदास जिनरासर बताये गये थे। लम्बे समय तक महन्त बद्रीदासजी गोलिया द्वारा मन्दिर गोवर्धननाथ सिटी पुलिस जोधपुर में बैठकों का आयोजन करते रहे। समय अनुसार गहन चिन्तन पश्चात् समाज के अन्तर्गत छात्रावास भवन निर्माण हेतु अलग संस्था के गठन का निश्चय हुआ।श्री लक्ष्मीनारायण (से.नि. पुलिस उप- अधीक्षक) संयोजक द्वारा डॉ. के. डी. स्वामी (पूर्व कुलपति, विश्वविद्यालय, भरतपुर) की अध्यक्षता में कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें श्री चतुर्भुज वैष्णव (पूर्व अध्यापक), श्री प्रेमदास वैष्णव (पूर्व अध्यापक), श्री परमानन्द सहारण, जेठूदासजी वैष्णव, सोहनदासजी वैष्णव, श्री रामदास (यूको बैंक), श्री जयनारायण स्वामी (उपनिदेशक कृषि), श्री भागूलाल वैष्णव इत्यादि सक्रिय सदस्य थे।पंजीकरण क्रमांक 39/जोधुपर/1995-96 है। वर्तमान में रामेश्वर नगर में दो पट्टासुदा भूखण्डों पर छात्रावास का निर्माण हुआ है। डॉ. के.डी. स्वामी एवं श्री लक्ष्मीनारायणजी के नृतत्व में सभी समाज बंधुओं का योगदान रहा। लेकिन कुछ समाज के प्रबुद्धजनों का स्मरण यहां पर समीचीन है। स्व. तुलसीदाजी पूनिया पाल, स्व. मोहनदासजी गाजू, स्व. लालदासजी फागणिया झींपासनी सभी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। छात्रावास निर्माण में भी मैं शुरु से अन्त तक जुड़ा रहा एवं हर सम्भव सहयोग दिया। चूंकि शिक्षा का कार्य था। राजकीय अवकाश लेकर चन्दा एवं छात्रावास/शिक्षा बाबत अधिकांश क्षेत्रों में समाज के प्रबुद्धजनों का दर्शन लाभ हुआ तथा जीवन यात्रा में अतुलनीय अनुभव प्राप्त हुआ।एक बार डॉ. के. डी. स्वामी के साथ झुमियावाली अबोहर पंजाब गए। तब सभी समाज बंधुओं को धनावंशी शब्द की महता बताई, क्योंकि वहां विभिन्न बैरागी वैष्णव का चलन है। लेकिन धनावंशी शब्द से धनाजी महाराज की प्रेरणा मिलती है तथा सभी नवीन ऊर्जा से ओतप्रोत हुए। वहां के सरपंच श्री ओमप्रकाशजी सिहाग के नेतृत्व में गांव वालों से लाखों रुपये चन्दा दिया, जिससे छात्रावास निर्माण को गति मिल सकी। वापसी के समय बरसात एवं भयंकर गर्मी थी।समाज की उन्नति हेतु दूसरा आवश्यक कदम श्री धनाजी महाराज की जयन्ती उत्सव मनाना था, जो कि छात्रावास भवन में निरन्तर मनाया जा रहा है। एक बार डॉ. के. डी. स्वामी एवं मेरे द्वारा जोधपुर मुख्यालय के प्रत्येक घर निमन्त्रण देकर आए तथा प्रत्येक से टोकन राशि सहयोग लिया। छात्रावास में भोज का आयोजन किया तथा सभी समाज बंधुओं द्वारा महिलाओं सहित भाग लिया गया, जो कि आज दिवास्वप्न सा बन गया है धनाजी महाराज की जयन्ती जोधपुर में नियमित रूप में मनाई जाती रही है। इन वर्षों में छात्रावास भवन में मनाई जाती है। पूर्व में महन्त श्री बद्रीदास गोलिया के निवास स्थान / मन्दिर श्री गोवर्धननाथजी सिटी पुलिस में मनायी जाती थी। महन्तजी द्वारा बालक धनाजी की फोटो हमेश के लिए छात्रावास में रखवा दी है। इस वर्ष भी जयन्ती दिनांक 5 फरवरी 2021 को धमधाम से मनाई जायेगी, क्योंकि अब तो डॉ. चेतन स्वामीजी द्वारा स्तुति एवं धनाजी की आरती भी उपलब्ध करवा दी है। वर्तमान में हमें डॉ. चेतन स्वामी श्रीडूंगरगढ़ को सामाजिक नेतृत्व के लिए सम्बलता देनी चाहिए तथा यथार्थ में श्री धनाजी महाराज के प्रति अधिकाधिक श्रद्धा रखनी चाहिए। प्रत्येक समाजजनों को अधिक से अधिक सकारात्मकता एवं सहयोग रखते हुए धनावंशी समाज की उनति की गतिशीलता अधिकाधिक रखी जानी चाहिए।पुनश्च जोधपुर समाज संगठन की वजह से ही मंगलपुरा (लाडनूं) समाज भवन को असामाजिक तत्वों से न्यायिक प्रकरण में समाज के पक्ष में फैसला हुआ। नागौर छात्रावास भूमि आवण्टन के समय भी समाज का लैटरहेड काम आया। महन्त श्री बद्रीदासजी की वजह से समाज की अन्य पिछड़ा वर्ग में साद, स्वामी, बैरागी वर्ग में शामिल हुए।इस कड़ी में धनावंशी स्वामी युवा विकास संस्था, जोधपुर के नाम का भी पंजीकरण वर्ष 2005 06 में करवाया गया, जिसका रजि. नं. 39 व वर्ष 2005-06 है अर्थात् समाज में जागृति का संचरण हो । रहा है।•जोधपुर धनावंशी समाज द्वारा नियमिति बैठकें की जाती थी। एक फार्म का सृजन किया, जिस पर घर के सभी सदस्यों का विवरण लिया जाता था। वर्ष 2010 में श्री चतुर्भुज वैष्णव तथा श्री कौशल कुमार सहारण द्वारा पूर्ण संकलित दूरभाष निर्देशिका का प्रकाशन किया गया, जिसमें सभी उपलब्ध दूरभाष शामिल किए गए तथा समाज की अन्य जानकारियां दी गई। हालांकि समय के साथ इसका पुन: संशोधित प्रकाशन आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिसकी कार्यवाही श्री कौशलकुमार सहारण तथा श्री चतुर्भुज वैष्णव से से.नि. अध्यापक द्वारा की जा रही है।ऐसे ही सन् 1996 में मेरे पिताश्री रूपदास स्वामी (ढाका) सुजानगढ़ जोधपुर आए तब समाज बंधुओं द्वारा योगदान बाबत कहा तो उन्होंने कमरा निर्माण की सहमति दी, क्योंकि छात्रावास कार्यकारिणी सदस्य अधिकतम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। भविष्य की योजना-वर्तमान में समाज अध्यक्ष द्वारा नवीन योजना क्रियान्वित नहीं हो पा रही है।  छात्रावास अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायणजी का स्वर्गवास 6 दिनांक 6 जुलाई 2020 में हो गया। आशा ही नहीं अपितु  पूर्ण विश्वास है कि समाज हित के कार्य अवश्य होते  रहेंगे। 

bottom of page