श्री राधेश्याम जी गोदारा
मो - 9413187256
(कोषाध्यक्ष)
पता :- पशु मेला मैदान, रेलवे स्टेशन के पास, मानेसर , नागौर (राज )
संस्था के कार्य/उद्देश्य :- to be updated soon...
उपलब्ध व्यवस्था/सुविधाएं :-to be updated soon...
सम्पर्क :- श्री राधेश्याम गोदारा Mob. no: 9413187256
For Donation, Account Detail is:
Name: Shri Dhannavanshi Swami Samaj Samiti, Nagaur
Account no. : 0000011325448421
Bank: RAJASTHAN MARUDHARA GRAMINBANK, , NAGAUR
IFSC Code: RMGB0000363
सम्पर्क सूत्र :
श्री राधेश्याम जी गोदारा (कोषाध्यक्ष)
मो - 9413187256
श्री रामनिवास जी स्वामी (मंत्री)
मो - 9413411185
श्री देवाराम जी स्वामी (अध्यक्ष)
मो - 6367352556
पता : पशु मेला मैदान के पास , मानेसर , नागौर (राजस्थान)
संस्था का इतिहास:-
मानव जाति की सभ्यता एवं संस्कृति के विकास के लिए मानव दवारा निरंतर प्रयास किए गए। लगतार अनुभव एवं प्रकृति के साथ संघर्ष करते हुए नित्य नई ज्ञानकारी के साथ उसके ज्ञान में वृद्धि होती गई। ज्ञान को संजोकर रखने एवं अगली पीढ़ी तक हस्तांतरण के लिए प्रारंभ में श्रुति पद्धति के आधार पर ज्ञान का प्रवाह होता रहा। जैसे-जैसे मानव सभ्यता विकसित होती गई कालांतर में अर्जित ज्ञान को लिपिबद्ध करने का प्रयास प्रारंभ किया गया। ज्ञान को लिपिबद्ध करने के लिए वर्ण एवं शब्दों का आविष्कार प्रकृति में मौजूद पशु पक्षियों झरनों एवं वस्तुओं की आवाज के आधार पर किया गया। लिपि एवं शब्दों का ज्ञान धीरे-धीरे भाषा के रूप में परिणत होता गया एवं यही भाषा मानव सभ्यता के विकास का बड़ा आयाम स्थापित हुआ। भाषा के विकास के साथ ही शुरू हुआ औपचारिक शिक्षण पद्धति का प्रादुर्भाव। प्रारंभ में औपचारिक शिक्षा केंद्र गुरुकुल के रूप में केवल कुलीन वर्ग एवं ब्राह्मण वर्ग तक की सीमित थे। धीरे-धीरे कर्म पर आधारित वर्ण व्यवस्था स्थापित होती गई, वर्ण व्यवस्था कालांतर में कर्म के साथ-साथ जन्म के रूप में परणित होती गई एवं वर्ण व्यवस्था में विकृति के साथ-साथ इस व्यवस्था ने जाति व्यवस्था का रूप ले लिया। जाति व्यवस्था में तत्कालीन समय में संत जनों एवं ऋषि मुनियों का भी विशेष योगदान रहा। इसी जाति व्यवस्था के सुदृढीकरण में भक्ति काल में विभिन्न संप्रदाय अस्तित्व में आए। भक्ति काल में जाति व्यवस्था अपने चरम पर पहुंच चुकी थी एवं एक विशेष विचार धारा एवं संस्कृति को मानने वाले लोगें का समूह एक जाति के रूप में परिवर्तित हो गया। अपनी जाति को सामाजिक आर्थिक एवं आध्यात्मिक रूप से सुदृढ करने के लिए प्रत्येक जाति में समय-समय पर विभिन्न महापुरुषों ने शिक्षा के महत्व को समझा एवं अपने समाज में शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार के लिए निरंतर प्रयास जारी किए गए। देश की आजादी के बाद सरकार द्वारा शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थान ने एवं सामाजिक कल्याण के लिए छात्रावासों का निर्माण प्रारंभ किया गया। लेकिन सरकार द्वारा किए गए प्रयास से आमजन एवं ग्रमीण, किसान, मजदूर और गरीब वर्ग के लिए उच्च शिक्षा हासिल करना दूर की कोड़ी साबित हो रहा था। ऐसी स्थिति में सरकार का सहयोग प्रदान करने एव जन-जन तक शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार के लिए शहरी क्षेत्र में छात्रावास निर्माण का प्रचलन प्रारंभ हुआ। जनकल्याणकारी सरकारों द्वारा भी सामाजिक संस्थाओं को ऐसे छात्रावास स्थापित करने में निरतर सहयोग प्रदान करने की प्रोत्साहन योजनाएं संचालित शुरु की गई। ऐसी स्थिति में श्री धनावंशी स्वामी समाज जो की एक कमजोर एवं पिछड़ा समाज था एवं शिक्षा के क्षेत्र में हमारे समाज में जागृति नहीं के बराबर थी। श्री धनांवंशी समाज केवल खेती के आधार पर अपनी आजीविका संचालित करते हुए ग्रमीण क्षेत्रों में निवास कर रहा था। ऐसे समय में समाज के कुछ विवेकशील एवं दूरदर्शी महानुभावों ने आज से लगभग 70 वर्ष पूर्व गांव मंगलपुरा तहसील लाडनू जिला नागौर में समाज के एक विद्यालय भवन का निर्माण किया ताकि समाज के होनहार बच्चों को शिक्षा की सुविधा मिल सके एवं समाज में जागरुकता आ सके। इस विद्यालय भवन के निर्माण में अग्रणी योगदान स्वर्गीय महंत श्री गणेशदास जी जोधपुर का रहा। इस विद्यालय भवन के निर्माण में समाज के सुनहरे भविष्य के सपने को साकार करने में आर्थिक संसाधनों की कमी होते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति ने यथा सामर्थय योगदान प्रदान किया और श्री धनावंशी स्वामी समाज का पहला भवन मंगलपुर लाडनूं में स्थापित किया गया। लाडनूं जिला मुख्यालय से दूर रहने एवं वहां पर शिक्षा की माकूल व्यवस्था नहीं होने के कारण समाज की शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी दुर्दशा और पिछड़ी स्थिति को देखते हुए श्री देवाराम स्वामी निवासी बाकलिया (तत्कालीन लेखा अधिकारी नागौर) के मन में समाज के शैक्षिक उत्थान का एक विचार आया और नागौर मुख्यालय पर श्री धनांवंशी स्वामी समाज के छात्रावास निर्माण का विचार समाज के कुछ प्रबुद्धजनों के सामने रखें। विचार के अनुरुप सर्वप्रथम राजस्थान स्तर पर गठित श्री धनांवंशी स्वामी समाज समिति राजस्थान जिसका रजिस्ट्रेशन 1975 में हो रखा था उसके माध्यम से जिला कलक्टर नागौर को निःशुल्क जमीन हेतु आवेदन किया गया। जिला कलक्टर नागौर द्वारा उक्त समिति के माध्यम से जमीन आवंटन न करके नागौर जिला स्तर की समिति गठन करने एवं उस समिति में आय का स्रोत बताने का आक्षेप लगकर फाइल वापस लौटा दी। तत्पश्चात श्री देवाराम जी ने विशेषज्ञों की राय के अनुरुप नागौर जिला स्तरीय श्री धनांवशी समाज की समिति गठित कर रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्णय लिया गया। मार्च 1994 में मंगलपुरा स्थित समाज के भवन में प्रथम कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कर 11 सदस्य समिति का गठन किया गया एवं एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव के पश्चात निर्धारित प्रपत्र में रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं नागौर में समिति के रजिस्ट्रेशन का आवेदन किया गया। आवेदन के पश्चात रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं नागौर के आदेश क्रमांक 2781/3/ नागौर/ 1994-95 दिनांक 28-04-94 के द्वारा श्री धनावंशी स्वामी समाज समिति नागौर के नाम से नागौर जिला स्तरीय समिति अस्तित्व में आई। समिति गठन के पश्चात तत्कालीन नागौर पटवारी रहे श्री रामनिवास खदाव निवासी रायधनु के सामने उन्होंने नागौर में छात्रावास के लिए सरकार से निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए जगह चिन्हित करने का सुझाव रखा। श्री रामनिवास जी ने तत्काल नागौर में उपलब्ध आवंटन योग्य सरकारी जमीनों के बारे में श्री देवाराम जी को जानकारी उपलब्ध करवाई। दो-तीन जगह देखने के बाद श्री देवाराम जी को नागौर के मानासर में जोधपुर रोड पर छात्रावास के लिए जमीन उपयुक्त लगी। उक्त जमीन का प्रस्ताव तुरंत तैयार कर प्रस्तुत करने का सुझाव श्री देवाराम जी ने श्री रामनिवास पटवारी को दिया। श्री रामनिवास जी ने तुरंत 2 दिन में अपने निजी तालुकातों से पटवारी एवं तहसीलदार से प्रस्ताव तैयार करवा कर श्री देवाराम जी को सुपर्द कर दिया। प्रस्ताव के पश्चात श्री देवाराम जी ने जो कि तत्कालीन समय में नागौर जिला कोषाधिकारी थे ने निःशुल्क भूमि आवंटन हेतु जिला कलक्टर नागौर को आवेदन दिया। आवेदन करने के साथ ही श्री देवाराम जी का जिला प्रशासन के साथ बेहतरीन तालमेल एवं ईमानदार छवि के कारण तत्कालीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलवंत सिंह बिश्नोई ने पत्रावली पर व्यक्तिगत तौर पर यह लिखा 'अध्यक्ष की प्रतिष्ठा को देखते हुए भूमि आवंटित किया जाना उचित होगा' पत्रावली जिला कलक्टर के पास पहुंची और जिला कलक्टर नागौर ने पत्रावली पर सहमति प्रदान करते हुए अपने आदेश कमांक प- 12/21/राशि/94/3281-86 दिनांक 18 जुलाई 94 को 15 बिस्वा निःशुल्क भूमि आवंटित की गई। भूमि आवंटन में श्री रामनिवास खदाव, श्री अर्जन दास जी कबीर पंथी एवं तत्कालीन पटवारी लाल सिंह जोधा का भी विशेष योगदान रहा। भूमि आवंटन के पश्चात छात्रावास भवन निर्माण हेतु श्री देवाराम स्वामी ने तत्काल कब्जा प्राप्त करके दिनाक 9 सिंतबर 94 को पूजा उपरांत आवंटित भूमि की चारदीवारी का निर्माण करवाया। अपने निजी कोष से चार दीवारी निर्माण के पश्चात छात्रावास निर्माण हेतु समाज के प्रबुद्ध जनों की आम सभा की प्रथम बैठक पशु मेला मैदान मानसर नागौर के पशुपालक सेड में 25-09-94 को आयोजित की गई। परंतु 24-09-94 के दिन देवाराम जी के परिवार में अप्रत्याशित आघात की घटना होने के कारण श्री देवाराम जी उपस्थित नहीं हो पाए लेकिन उनके साहसिक हौसले एवं अग्रगामी सोच का अनुकरण समाज के लोगें ने किया एवं छात्रावास निर्माण हेतु बढ़ चढ़कर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया। उसी दिन चार कमरों के निर्माण की घोषणा भी समाज के भामाशाहो द्वारा तुरंत की गई। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री देवाराम जी के निर्देशन में दिनांक 25 सितंबर 1994 को मीटिंग आयोजित कर चंदा प्राप्त करने हेतु गांव-गांव, घर-घर घूमकर चंदा समितियां का गठन किया गया। तहसील स्तर पर गठित समितिया में से श्री रतन दास जी मंत्री निबीजोधा, श्री रामनिवास खदाव रायधनु, श्री प्रभुदास जी बेनीवाल मातासुख, श्री मागीलाल जी रलिया रुपाथल, श्री राधाकिशन जी भोबिया खोड़वा, श्री पुरखादास जी जाजड़ा भेड़, श्री भगवानदास जी खिलेरी कसुम्बी, श्री दुर्गादास जी मदेरणा कसुम्बी, श्री अमरदास जी चोयल धोलिया, श्री भागीरथ दास जी बाकलिया, श्री मदनदास जी चूंडासारिया, श्री आसाराम जी प्रिसिपल डीडवाना, श्री नरेंद्र कुमार जाखेडा, श्री आदूराम जी सारण गाजू, श्री सावंत राम जी भांबू पायली, श्री पदमदास भांभू पायली, श्री बजरंग दास जी सिंवर, सरपंच श्री बालाजी, श्री नानूराम जी गोदारा नागौर के विशेष प्रयास योगदान एवं सतत सहयोग से गांव-गांव जाकर चंदा एकत्रित किया गया। चंदा राशि प्राप्त होती गई, भवन निर्माण पर व्यय उससे आगे चलता रहा। दिसबर 1994 में फिर कार्य प्रारम्भ किया गया। निर्माण कार्य जून 1995 के मध्य तक 10 कमरे 3-3 स्नानघर शौचालय, 1 पानी का कुंड, 8 फुट ऊंची चार दीवारी एवं गेट का निर्माण करीब 3 लाख रुपए के व्यय से पूर्ण हुआ। तब शिक्षा सत्र 1995-96 चालू हो चुका था, अतः छात्रावास में प्रवेश प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। गृह प्रवेश पूर्ण शास्त्रोक्त विधि से पूर्ण किया गया। जिसका व्यय एवं पूजा अर्चन व प्रसादी का व्यय श्री रामनिवास जी के सपरिवार वहन किया। प्रथम प्रवेशी छात्रों में 6 छात्र फरडोद के, 1 छात्र खोडवा का, 2 रुपाथल के थे। रुपाथल के श्री रामकिशन जी रलिया जो उस समय ड्रिलिंग सुपरवाइजर, ग्राउण्ड व ट्रेड डिपार्टमेंट में थे। रामकिशन जी एक कमरे का पूरा किराया वहन करने के साथ ही साल तक छात्रावास संचालन का कार्य भी किया। यह उनका विशेष योगदान रहा।
इसी दौरान छात्रावास में खेल मैदान की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता हुई तो खेल मैदान के लिए पुनः जिला कलक्टर नागौर को 1995 में आवेदन किया गया एवं 05 बिस्वा जमीन जिला कलक्टर नागौर द्वारा खेल मैदान के लिए निःशुल्क आवटित की। वर्तमान में कुल 1 बीघा जमीन छात्रावास के नाम निःशुल्क आवंटित है। छात्रावास में वर्तमान में 18 कक्ष विद्यार्थियों के लिए, 01 कार्यालय कक्ष, 01 सभाभवन एवं खेल मैदान पर 40 गुणा 100 फीट का बड़ा हॉल, दो बड़े पानी के हौद एवं 06 जोड़ी शौचालय, स्नानघर निर्मित किये हुए है।
1995 से प्रारम्भ किया गया छात्रावास रूपी यह वटवृक्ष निरन्तर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता गया और श्री धन्नावंशी स्वामी समाज राजस्थान में अपनी अमिट पहचान स्थापित। इसी छात्रावास निर्माण के पश्चात प्रेरणा के रूप में जोधपुर एवं बीकानेर में भी समाज के छात्रावासो का निर्माण किया गया जो समाज की महत्वपूर्ण धरोहर के रूप में आज भी कार्यशील है। नागौर छात्रावास में 1995 से 2024 तक तकरीबन 665 विद्यार्थी यहां से अध्ययन करके निकले जिनमें से 45 विद्यार्थी वर्तमान में राजकीय सेवा में सेवारत है तथा शेष निजी क्षेत्र / व्यवसाय में महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित करते हुए समाज का नाम रोशन कर रहे है। वर्तमान में इस छात्रावास में 25 विद्यार्थी अध्ययनरत है तथा छात्रावास अधीक्षक संचालन का दायित्व श्री राधेश्याम गोदारा द्वारा निर्वहन किया जा रहा है।
श्री धन्नावंशी स्वामी समाज समिति नागैर भामाशाह सूची :
41025 श्री रामनिवास पुत्र (खोला) रूपदास बजरंगदास ओमप्रकाशजी, अर्जुनदास पुत्र राजाराम खदाव गांव रायधनू, भंवरदास पुत्र गुलाबदास लटियाल गांव बेरावास
31000 सर्व श्री मोहनदास जी, पूर्णदास जी, गिरधारीदास राधाकिशन पि. हडमानदास बेनिवाल गांव ढेहरी
25000 श्री ठाकुरदास पुत्र ब्रदीदास बेनिवाल गांव फरडोद
25000 श्री जगदीश पुत्र रामचंन्द्र चितोडिया, बजरगंलाल पुत्र कनिराम सिंवर गांव श्रीबालाजी
25000 महन्त श्री प्रेमदास मुहाल जायल एवं सर्व श्री भोलाराम तुलसीदास ओमप्रकाश तिलोकदास बिडियासर व रामजीवन दास छाबा गांव खिंयाला
25000 श्री नरेन्द्रकुमार लक्ष्मीनारायणजी प्रेमप्रकाश हनुमानप्रसाद पिं. रामचंन्द्र रूपाथल
25000 श्री प्रभुराम रामचंन्द्र कानदास बेनिवास गांव मातासुख
25000 श्री हडमानदास मघादास हरनारायणदास जेठादास पि. लादुराम बेनिवाल दोतिणा
25000 श्री मदनदास कुनणदास पि. किशनदास बेरवाल गांव कूपड़ास
25000 समस्त धन्नावंशी स्वामी परिवार खिंवताणा
25000 श्री तुलसीदास पुत्र गेपीदास चूनाराम खाला मोहनदास नारायणदास जयरामदास पि. गणेशदास रामचंन्द्र पुत्र बालदास बेनिवाल गांव फरडोद
25000 श्री मांगीलाल सीताराम मोतीराम रामाकिशन पि. झूमरदास एवं बजरंगदास कर्णदास नन्दराम पि. आशाराम रलिया गांव रूपाथल
25000 श्री लालदास हरिदास पि. राधाकिशन दास घंटियाल गांवं दुगस्ताउ
25000 श्री राधाकिशनजी सीताराम बद्रीदास पि. मोहनदास भोबिया गांव खोडवा
25000 श्री हरिदास पुत्र श्री जयरामदास भंवरिया गांव गंठिया
25000 श्री रामदासजी लिछमणदास कनिराम मुकनदासजी नानुराम पि. केशवदासजी मेहला गांव टांगला
25000 बद्रीदास पुत्र रामदास कडवा गांव सांडिला
25000 श्री देवारामजी पुत्र विजयरामजी बाकलिया
21000 श्री जगदीशदासजी पुत्र बद्रीदासजी गुणपालिया
15000 श्री मुकनदासजी गंगविशनजी रामनारायणदास भंवरलालजी रामकरणजी कानदासजी गांव बोड़िन्द खूर्द
15000 श्री झूमरदासजी चिमनदासजी मोहनदास हरिदास रामदास नथुदासजी बेनिवाल गांव गागूड़ा
11000 श्री मांगीलाल गोविन्ददासजी कानदास गोकूलदासजी पि. राधाकिशनदासजी गांव झाड़ेली
11000 श्री पुरखादासजी हेमदास राजाराम हणुमानदास शंकरदास पि. देवाराम जाजडा गेंव भेड़
11000 श्री चंन्द्रदास पुत्र श्री कनिरामजी मदेरणा गांव गोराऊ
11000 श्री कनिराम पुत्र श्री गेनदास गोदारा गांव झटेरा
11000 श्री लिछमणदास भंवरदास श्री सालगदासजी बालदास बेटापोता रामदास कडवा गांव पींडिया
11000 श्री गोकूलदास पुत्र श्री गंगाराम भंवरिया गांव गंठिया
11000 श्री बजरंगदास पुत्र श्री भंवरदास बावरिया लोसल
11000 श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री नारायणदास पोटलिया सालवा कलां
11000 श्री लालदासजी एवं भाई झींपासनी
11000 श्री पुसाराम पुत्र मोतीराम कोलिया
11000 श्री सीतारामजी हणुतारामजी पूर्णदासजी मोहनदासजी पि. रामसुखदासजी पावटा
9000 श्री भोलारामजी भाउदासजी पि. प्रभुदासजी रलिया गांव नराधना
8333 श्री पूसारामजी पुत्र भगवानदासजी मेहला गांव टांगली
7100 श्री कानदास प्रभुदयालजी भागीरथदासजी पि. ज्ञानदासजी मूण्ड गांव बाडा
6200 श्री मूलदासजी श्रवणदासजी रामाकिशनदासजी पि. जानकीदासजी भंवरिया गांव गंठिया
6100 श्री मोहनदासजी गणेशदासजी लिछमणदासजी पि.उदयरामजी चग्गा गांव डेह
6100 श्री नथुदासजी पुत्र बालकदासजी सूण्डा गांव गगराना
5500 श्री लालदासजी पुत्र भगवानदासजी भाकर गांव बाडसर
5100 श्री प्रेमदासजी पुत्र हेमदासजी बेरवाल गांव कसनाउ
5100 श्री नानूराम पुत्र रतनैदासजी गौरीशंकर रामदास पि. गुलाबदास पूनियां गांव दुगस्ताउ
5100 श्री बन्नारामजी पुत्र हडमानदासजी रघुवरदासजी पुत्र जमनादासजी गांव बासनी हरिसिंह
5100 श्री ताराप्रकाश पुत्र आशाराम जाखड गांव रातंगा
5100 श्री लालदासजी बालदासजी जयरामदास जीवणदास पि.कालूरामजी गांव गोराउ
5100 श्री जगदीश प्रसादजी रामेश्वरदास खेमदास श्रवणदास प्रेमादासजी पि. शिवजीरामजी गांव भावण्डा
5100 श्री जानकीदासजी पुत्र घासीरामजी गोदारा गांव झटेरा
5100 श्री वैद्य श्री तुलसीदासजी पुत्र जानकीदास कालेरा नागैर
5100 श्री भंवरदास पुत्र मांगीलालजी गंगादास जेठादासजी पि. सुजादासजी बेरवाल गांव रोहिणा
5100 श्री आशारामजी पुत्र भजनदासजी रेवन्तदासजी पुत्र चतरदासजी आंवला गांव ढेहरी
5100 श्री भंवरदास पुत्र गणेशदासजी सहारण गांव गगराना
5100 श्री भंवरदासजी पुत्र इन्द्रदासजी भाकल गांव भदाणा
5100 श्री सुखदेवदासजी बाबूलालजी देवादासजी पि.नानूरामजी लटियाल गांव चरड़ा
5100 श्री गेविन्ददास पुत्र ठाकुरदासजी बेनिवाल गांव फरडोद
5100 श्री नृसिंह दास पुत्र मोहनदासजी सहारण गांव कडलू हालवास जोधपुर
5100 श्री रूपदासजी पुत्र हडमानदासजी सिंवर गांव मालगांव
5100 श्री झूमरदासजी पुत्र भीकदासजी मांगीलाल पुत्र कालूराम राघवदासजी पुत्र गेपालदास भंवरिया गांव पून्दलु
5100 श्री गोरधनदासजी तिलोकदासजी दीनदासजी श्रवणदासजी पि. नृसिंहदास गांव बेसरोली
5100 श्री बाबूलालजी गिरधारीदासजी रामनिवास एवं भाई पि. मांगीलाल कस्वां गांव बायड
5100 श्री लिछमणदासजी बजरगंदास सेवादास जगदीशप्रसाद पि.बंशीदासजी बेनिवाल गांव फरडोद
5100 श्री गणेशदासजी पुत्र सुखरामदासजी रामदास बाबूलाल ओमप्रकाशजी पि. रामाकिशनदास गांव रेण
5100 श्री भंवरदास गणेशदास नन्दलाल पि. छतादासजी सहारण गांव दूदास
5100 समस्त भाकर परिवार बिलनियासर एवं दूदास
5100 श्री जीवणदास पदमदास शिवकरण दास भुगानदास गणेशदास पि. जेठादास जाजडा गांव थावरिया
5100 श्री रामनिवास पुत्र भगवानदास रूल्याणा गांव जालपाली श्रीमाधोपुर
5100 श्री गंगादास पुत्र हरिदास गांव नीमड़ी चांदावता
5100 श्री पुरखादास पुत्र बालूराम फागणियां गांव मेलावास जोधपुर
5100 श्री आदूराम परमानन्दजी पुखराज कौशलकुमार बेटा पोता हरिदास सहारण गाजू हालवास जोधपुर
5100 श्री मंशारामजी गोविन्ददास गांव छपारा तह. लाडनूं हस्ते श्री रामचंन्द्रजी श्री भागीरथदास
5100 श्री जानकीदास चतुरदास पि. मंशादास गोदारा गांव रामतलाई
5100 श्री मदनदास पुत्र सुरजनदास नेहरा गांव खूड
5100 श्री पूर्णदास साहू सरपंच नांदोली चांन्दावता गांव गेलासर
5100 श्री बंशीदासजी पुत्र श्री घासीदासजी मदेरणा गांव गोराउ
5100 श्री बंशीदासजी पुत्र श्री भानीरामजी सिस्वर गांव जालनियासर
5100 श्री सांवतरामजी पुत्र लालदासजी पायली
5100 श्री गणपतदासजी पुत्र नारायणदासजी एवं गोपालदासजी पुत्र नानूरामजी
5100 श्री लक्ष्मणदासजी प्रभुदासजी पि. सुरतरामजी
5100 श्री प्रभुदासजी पुत्र किशनदासजी सुनारी
5100 श्री कानदासजी घेनदासजी पि रामानन्ददासजी लिखमीसर
5100 श्री कानदासजी लिछमणदासजी पि. बुद्धादासजी दौलतपुरा
5051 श्री मुरलीदास कनीराम पि. गोपालदास भंवरिया गांव धनापा
5001 श्री बलदेवदास नृसिंह दास हरिदास झूमरदास नानूराम पि. बालूराम गोलिया गांव मंगेरिया
5000 श्री रामनारायणदास पन्नादास मेहरामदास पि.मोहनदास बेनीवाल गांव दोतिणा
5000 श्री मुकनदास पुत्र आदूराम गोदारा गांव झटेरा
5000 श्री सूबेदार टीकमदास पुत्र भगवानदास खदाव गांव नांगलवास
4400 श्री मुकन्ददासजी मूलदासजी पुत्र लक्ष्मणदासजी गुणपालिया
4200 श्री जमनादास हीरादास पि. भगवानदास थोरी गांव गुगरियाली
3151 श्री गिरधारीदास पत्र नारायणदास ढाका गांव कसुम्बी
3101 श्री खेमदास पुत्र मोहनदास बेडा गांव खेडूली
3100 श्री सेवादास पूर्णदास हेमदास तुलसीदास पि. रतनदास ढाका गांव मातासुख
3100 श्री तुलसीदास पुत्र नरसिंह दास गांव सिलारिया
3100 श्री घनश्यामदास अर्जुनदास पि. विजयदास आंवला गांव रोहिणा
3100 श्री तुलसीदास चतरदास हडमानदास गोपालदास पि. धर्मदास पूनियां गांव सुरपालिया
3100 श्री धन्नादासजी मोहनदासजी पि. गोविन्दरामजी बेरवाल गांव धारणा
3100 श्री आशारामजी पुत्र सुखदेवदासजी घंटियाल गांव दुगस्ताउ
3100 श्री आशारामजी रामचंन्द्रदासजी थोरी गांव डीडवाना
3100 श्री पन्नादासजी मंगलदासजी दौलतदासजी पूनाराम पि. प्रभुदासजी लटियाल गांव खोडवा
3100 श्री मंगनीराम जेठाराम गोविन्दराम पि. रामसुखदासजी खदाव गांव मुन्दियाड़
3100 श्री हडमानदासजी पवनकुमार बेटा पोता देवादासजी चोयल गांव राणासर
3100 श्री मथुरादास पुत्र हणुमानदासजी बेरवाल गांव रोहिणा
3100 श्री रामदासजी गोपालदासजी मांगीलाल पि. आदुरामजी सिंवर गांव थावरिया
3100 श्री गोपालदासजी मुकनदासजी तुलसीदासजी ओमप्रकाशजी पि. मंगनीरामजी भाकर गांव खुडाला
3100 श्री कनिरामजी पुत्र बंशीलाल मिश्रीलाल पुत्र मोहनदासजी जवानदासजी पुत्र जब्बरदासजी भाकर गांव खुडाला
3100 श्री तुलसीदासजी बद्रीदासजी शंकरदासजी पि. भोलाराम रूल्याणा गांव बुचकला
3100 श्री बूधरदासजी पुत्र पूर्णदासजी एवं हरिदासजी पुत्र सेवादासजी सुजानपुरा
3100 श्री भंवरदासजी सीताराम चतरदासजी केसादासजी पि. घीसादासजी बनवासा
3100 श्री हुक्मीदासजी पुत्र मानदासजी पायली
3100 श्री रामाकिशन पुत्र भूलदासजी बनवासा
3001 श्री बजरंगदासजी हडमानदासजी चेनदासजी पि. पूसारामजी बेनीवाल गांव गेलोली
3000 श्री तुलसीदासजी झूमरदासजी गुलाबदासजी गोकुलदासजी पि. रतनदासजी मेहला गांव टांगला A
2551 श्री गुलाबदासजी पुत्र किशोरदासजी सहारण गांव कडलू
2501 श्री भीकदासजी खूमदासजी पि. बूधरदासजी पूनियां गांव रूणीया
2500 श्री नानूरामजी केशवदासजी पि. सीतारामजी बेडा गांव खुडखुडा
2500 श्री प्रभुदासजी पुत्र पन्नादासजी सुखदासजी पुत्र परसदासजी सोहनदासजी पुत्र बाबूलाल भाकर गांव खुडाला
2201 श्री सीताराम कनीरामजी पि. भगीरथदासजी दईया गांव नराधना
2100 श्री रतनदासजी पुत्र धेनदासजी गांव निम्बी जोधा
2100 श्री बस्तीरामजी पुत्र आशारामजी बेनीवाल गांव सांजू
2100. श्री कानाराम ओमप्राकश पि. दयालदासजी लटियाल गांव खोडवा
2100 श्री रामचंन्द्र पुत्र नंदरामजी गांव मेडता सिटी
2100 श्री सन्तोषदासजी पुत्र श्रीरामजी सूण्डा गांव गगराना
2100 श्री अखादासजी पुरखदासजी पि. हरिदासजी कडवा गांव सांडिला
2100 श्री हडमानदासजी पुत्र पतासीरामजी बेरवाल गांव सिलारिया
2100 श्री झूमरदासजी पुत्र संतोषदासजी फरडोदा गांव ट्रंकलिया
2100 श्री देवादासजी पुत्र हरिदासजी सहारण गांव गाजू
2100 श्री सुखरामदासजी रामप्रसाद पि. लादूरामजी भंवरिया गांव पून्दलु
2100 श्री राजाराम पुत्र अर्जुनदासजी बेनीवाल गांव ढेहरी
2100 श्री गोविन्ददास बजरंगदासजी हड़मानदास दामोदरदासजी पि. राघवदास बेनीवाल गांव जाखेडा
2100 श्री मोहनदासजी गिरधारीदासजी कानदास लिखमीदासजी रामदासजी तरड गांव मीठडिया
2100 श्री दौलतदासजी डूंगरदासजी पि. गोरधनदासजी कस्वां गांव दताउ
2100 श्री गोविन्ददासजी तुलसीदासजी पि. जमनादासजी पूनियां गांव पाल जोधपुर
2100 श्री गुलाबदासजी पूसाराम शंकरदास पि. मानदासजी मुवाल गांव झलालड़
2100 श्री जगदीशप्रसाद पुत्र कानदास ढाका गांव खोजास
2100 श्री गणपतदासजी भूरदास पि. लिछमणदासजी तेतरवाल गांव छापडा
2100 श्री श्रवणदासजी पुत्र घासीरामजी लटियाल गांव संखवास
2100 श्री बदरीदासजी पुत्र मंगनीरामजी दईया गांव नरौधना
2100 श्री जानकीदासजी पुत्र किशनदासजी गांव गुगरियाली
2100 श्री पूर्णमलजी पुत्र देवादासजी देहडू गांव श्यामसर
2100 श्री भंवरदासजी गोरधनदासजी मदनदासजी राधाकिशनदासजी ढाका गांव नावां
2100 श्री गोपालदासजी पुत्र प्रेमदासजी ढाका गांव नांवा 2100 श्री मोहनदासजी पुत्र भंवरदासजी बावरिया गांव लोसल
2100 श्री लालदासजी रामसुखदासजी जेठूदासजी लादूरामजी पि. अर्जुनदासजी भाकर गांव मोडाथली
2100 श्री जीवणदासजी हीरादासजी पि. नेनूदासजी भाकर गांव मोडाथली
2100 श्री भींवदासजी देवादासजी हरिदासजी झाडेली
2100 श्री गणेशदासजी पुत्र चतरदासजी रातंग
2100 श्री अर्जुनदासजी पुत्र रामदासजी पावटा
2100 श्री सत्यनारायण पुत्र प्रभुदासजी खिंयाला
2100 श्री तुलसीदासजी पुत्र जेतादासजी बनवासा
2100 श्री सांवलदासजी पुत्र तिलोकदासजी हडमानदासजी दयालदासजी देवादासजी गोपालदासजी सुनारी
1501 श्री लालदासजी पुत्र रामसुखदासजी खदाव गांव लवारी
1500 श्री प्रेमदासजी खोला जगनाथदासजी आंवला गांव ढेहरी
1500 श्री हडमानदासजी पुत्र आशारामजी जगदीशप्रसाद पुत्र पदमदासजी पूनियां गांव चोसली
1500 श्री रामदासजी कल्याणदासजी छोटूदासजी कडवा गांव बेसरोली
1500 श्री हडमानदासजी गणपतदासजी पि. नारायणदासजी भंवरिया गांव चोकडी
1500 श्री जरूदासजी जगदीशजी पि. गोपालदासजी एवं जगदीश पुत्र रामसुखदासजी कडवा गांव दईकडा
1500 श्री रेवंतदासजी पुत्र श्री जानकीदासजी भादू हिमटसर
1500 श्री आशादासजी पुत्र मुकनादासजी एवं हरीप्रसादजी पुत्र नारायणदासजी दीनदारपुरा
1111 श्री लक्ष्मणदासजी पुत्र गिरधारीदासजी नावां
1101 श्री देवादासजी पुत्र हडमानदासजी नृसिंहदासजी पुत्र किशोरदासजी गिला गांव छापडा
1101 श्री नानूरामजी पुत्र बालदासजी खदाव गांव सुवाना भोपालगढ
1101 श्री मंगलदासजी पुत्र श्री शंकरदासजी फागणियां गांव सालवा कला
1100 श्री तुलसीदासजी पुत्र रणछोडदासजी घंटियाल गांव दुगस्ताउ
1100 श्री मंगनदासजी पुत्र किशनदासजी छाबा गांव फरडोद
1100 श्री चूनारामज पुत्र लादूरामजी एवं महावीर पुत्र भगवानदासजी बेनिवाल गांव फरड़ोद
1100 श्री मनीरामजी भाउदासजी पि. सीताराम बेनिवाल गांव ढेहरी
1100 श्री छोटूरामजी पुत्र आशारामजी जाजडा गांव रातंगा
1100 श्री गणेशदासजी पुत्र हडमानदासजी सोहू गांव फोगड़ी
1100 श्री पदमदासजी रामदासजी बिजयदासजी हड़मानदासजी पि. बुद्धारामजी बटेसर गांव दूदास
1100 श्री रामदयाल पुत्र जीवणदासजी बेडा गांव खुड़खुड़ा 1100 श्री नवलदासजी पुत्र बालूदासजी चीगा गांव श्रीबालाजी
1100 श्री रामगेपालजी पुत्र पूसादासजी पिलानियां गांव खेतोवास सीकर
1100 श्री लक्ष्मणदासजी पुत्र ईश्वरदासजी नेहरा गांव घाटवा
1100 श्री रामचंन्द्रदासजी एवं भाई पि. हडमानदासजी पिलाणियां गांव खेतोवास सीकर
1100 श्री सीताराम पुत्र भंवरदासजी बावरिया गांव लोसल
1100 श्री पदमदासजी पुत्र परसरामजी फागणिया गांव सालवा कला
1100 श्री रामाकिशनजी पुत्र जीतरामजी बेडा गांव खुड़खुड़ा
1100 श्री चतरदासजी पुत्र भजनदासजी थोरी गांव गुगरियाली
1100 श्री तुलसीदासजी पुत्र केशवदासजी क्यामसर
1100 श्री भागीरथदासजी पुत्र घनश्यामदासजी
1100 श्री सोहनदासजी
1100 श्री गोपालदासजी पुत्र राधाकिशनजी बनवासा
1100 श्री पूर्णदासजी पुत्र छोटूदासजी पायली
1100 महंत श्री रामचंन्द्रजी पुत्र ध्यानदासजी घाटवा
1100 श्री रामचंन्द्रदासजी पुत्र पेमदासजी दीनदारपुरा
1100 श्री लिखमीदासजी पुत्र हडमानदासजी दीनदारपुरा
1100 श्री गंगादासजी पुत्र मांगीलालजी दोलतपुरा
1100 श्री गुलाबदासजी पुत्र कूम्भदासजी गुणपालिया
1100 श्री सुरजादासजी सुखदासजी नारायणदासजी पि. रामदासजी सुनारी
1001 श्री शंकरदासजी रामदासजी पि. गुलाबदासजी डीडवाना
600 श्री गुलाबदासजी पुत्र मगनीरामजी मेहला गांव टांकला
600 श्री सोहनदासजी मदनदासजी पि. मूलदासजी भंवरिया चोकडी
501 श्री पूर्णदासजी पुत्र माधोदासजी बुगालिया गांव झांडेली
501 श्री मुकनदासजी पुत्र परसरामजी फागणिया गांव सालवा कलां
501 श्री लिछमणदासजी पुत्र गिरधारीदासजी गांव लाई मेडता
501 श्री बजरंगदासजी गोपालदासजी पि. हेमदासजी बेनीवाल गांव सांजू
501 श्री भंवरदासजी पुत्र हेमदासजी बेरवाल गांव कसनाउ
501 श्री सेवादासजी पुत्र हेमदासजी बेरवाल गांव कसनाउ
501 श्री रामेश्वरदास पुत्र नन्ददासजी बिजारणियां गांव राणासर
501 श्री हरिबक्ष हीरालाल बेटा पोता देवादासजी चोयल गांव राणासर
501 श्री थानदासजी बनवारीलाल बेटा पोता भगवानदासजी खिलेरी गांव डीडवाना
501 श्री भगवानदासजी पुत्र मुकनदासजी बागेरिया गांव गुगरियाली
500 श्री दुर्गादास पुत्र आदुरामजी गोदारा गांव झटेरा
500 श्री भगवानदाजी पुत्र बलदेवदासजी ढाका गांव मोरडूंग
500 श्री मदनदासजी पुत्र नथुदासजी गोयल गांव चूण्डासरिया
500 श्री अमरदासजी पुत्र चिमनदासजी चोयल गांव धोलिया
500 श्री गणेशदासजी पुत्र चन्द्रदासजी गोयल गांव बाकलिया
500 श्री पूसादासजी पुत्र मोहनदासजी मदेरणा गांव बाकलिया
500 श्री मालदासजी पुत्र हेमदासजी गोयल गांव बाकलिया
500 श्री भंवरदासजी पुत्र लादूरामजी बजरंगदासजी पुत्र लिछमणदासजी सुजानपुरा
500- श्री अर्जुनदासजी पुत्र सुरतारामजी सुनारी
500 श्री रतनदासजी पुत्र हडमानदासजी दीनदारपुरा
101 श्रीमती नारायण देवी पत्नि स्वर्गीय सुखरामदासजी गांव सांजू