top of page

धनावंशी छात्रावास नागौर
(श्री धन्नावंशी स्वामी समाज समिति नागौर)

पता :- पशु मेला मैदान, रेलवे स्टेशन के पास, मानेसर , नागौर (राज )
संस्था के कार्य/उद्देश्य :- to be updated soon...
उपलब्ध व्यवस्था/सुविधाएं  :-to be updated soon...
सम्पर्क :- श्री राधेश्याम गोदारा  Mob. no:  9413187256 

For Donation, Account Detail is: 

Name: Shri Dhannavanshi Swami Samaj Samiti, Nagaur

Account no. : 0000011325448421

Bank: RAJASTHAN MARUDHARA GRAMINBANK, , NAGAUR

IFSC Code: RMGB0000363

Anchor 1

Meet The Team

श्री देवाराम जी स्वामी
मो - 6367352556 
(अध्यक्ष)

श्री राधेश्याम जी गोदारा 
मो - 9413187256 

(कोषाध्यक्ष)

श्री रामनिवास जी स्वामी 
मो - 9413411185 
(मंत्री) 

संस्था का इतिहास:- 
राजस्थान में धन्नावन्शी स्वामी समाज की एक अलग पहचान कायम करने के लिए अपने कुछ सक्रिय सहयोगियों के साथ श्री देवाराम जी स्वामी 1975 में नागौर में एक बैठक आयोजित कर समिति का गठन किया गया जसमे महंत प्रेमदास जी जायल को अध्यक्ष, श्री रतनदास जी स्वामी निम्बी को मंत्री तथा स्वयं देवाराम जी स्वामी कोषाध्यक्ष बने। उसके पश्चात इस समिति के अनुकरण में जोधपुर प्रवासी समाज के बन्धुओं द्वारा इसी समिति के द्वारा बनाए गए संविधान एवं कर्तव्यों के अनुसार राजस्थान स्तर की समिति का गठन किया एवं उसका जयपुर में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। जोधपुर स्थित उक्त समिति सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर सके और रजिस्ट्रेशन तक ही सिमित रही। लेकिन श्री देवाराम जी के मन में हमेशा यह भावना बनी रही कि किस प्रकार सामाजिक संगठन को मजबती प्रदान की जाए। सामाजिक संगठन की एकता और मजबूती प्रदान करने के लिए जब भी कोई सामाजिक परिवारिक समारोह होता देवाराम जी द्वारा समारोह में मौजूद समाज के मौजिज लोगो के सामने अपने मन के मन्तव्य को प्रकट करते और समाज के होनहार युवाओं और विद्यार्थियों के लिए कोई शैक्षणिक संस्था निर्माण का प्रस्ताव रखते। सामाजिक माहोल बनाने का यह कार्य काफी लम्बे समय तक चला और इस दौरान उन्हें कोई बड़ा सहयोग कहीं से प्राप्त नहीं हुआ फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने मन्तव्य के अनुरूप लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने कदमों को हमेशा आगे बढ़ाते रहें। और जैसा कि हम जानते है प्रक्रति में कुछ सुभ कार्य करने के लिए इश्वर ने कोई नियत समय पहले से तय कर रखा होता है, और ऐसा ही हमारी सामाजिक संस्था के गठन और स्थापना का नियत समय शायद इश्वर ने पहले से ही तय कर रखा था। इसी शुभ कार्य के लिए इश्वर ने इनके मन और मष्तिष्क में एक नई उर्जा और शक्ति प्रदान की और इन्होनें इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लक्ष्य के अनुरूप अपने कुछ चुनिन्दा साथियों के साथ एक बैठक 3 मार्च 1993 को हुई तथा समाज का भवन मंगलपुरा लाडनूं में 1996 बनाया गया था जिसकी जमीन का क्रय समाज के आर्थिक सहयोग से चंदा एकत्रित करके किया गया था एवं उस संस्थान को श्री धन्नावंशी स्वामी समाज शिक्षण संस्थान मंगलपुरा लाडनूं के नाम से जाना जाता है, मैं आयोजित की गयी और एक प्रस्ताव पारित किया गया की नागौर जिले के लिए धन्नावंशी स्वामी समाज समिति का गठन कर उसका रजिस्ट्रेशन करवाया जावे। समिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लेकर श्री देवाराम स्वामी को अध्यक्ष बनाया गया एवं इस सम्पूर्ण कार्य का दायित्व भी इन्हीं को सौंपा गया आपने अपने दायित्व के अनुरूप 26 मार्च 1993 को नागौर में श्री धन्नावंशी स्वामी समाज समिति का रजिस्ट्रेशन करवाया। इस समिति में आप स्वयं अध्यक्ष मनोनीत किये गए तथा आपके सहयोगी श्री रतन दास स्वामी को मंत्री एवं श्री रामनिवास स्वामी रायधनु को कोषाध्यक्ष तथा नरेन्द्र कुमार स्वामी जखेड़ा को अध्यक्ष शिक्षा समिति बनाया गया।

जोधपुर रोड नागौर पर 15 बिस्वा जमीन का निशुल्क आवंटन कर दिया। जमीन आवंटन के साथ ही श्री देवाराम जी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ उस जमीन पर अपने निजी कोष से छोटी सी बाउंड्री वोल का निर्माण करवाकर कब्जा प्राप्त किया एवं भवन निर्माण की ऐतिहासिक नींव रखी गई। तत्पश्चात आवंटित जमीन पर समाज का भव्य भवन खड़ा करने के लिए समाज के सभी भामाशाओ से सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रथम बैठक का आयोजन 25 सितम्बर 1994 को आवंटित भूमि पर करने का निर्णय लिया गया और बैठक आयोजन की सूचना समाज के नागरिकों को प्रेषित की गई।  श्री देवाराम जी ने समाज के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ अपनी अगवाई में गांव-गांव तक अपने निजी खर्च से पहुँच कर उनसे सहयोग प्राप्त किया और समाज का राजस्थान में प्रथम भव्य छात्रावास एवं भवन की स्थपना की।

bottom of page