श्री धन्नावंशी स्वामी महासभा ट्रस्ट
श्री धन्नावंशी स्वामी महासभा ट्रस्ट के स्थायी सदस्यों की सूची :-
1. श्री सुभाष चंद्र जी जाखड़ से. नि. सहायक वन संरक्षक , गुढा गोडजी हाल निवासी सीकर ( अध्यक्ष )
2. श्री गुलाब दास जी पोटलिया सालवा कला प्रॉपर्टी व्यवसायी (जोधपुर), (उपाध्यक्ष)
3. श्री कृष्ण गोपाल जी भंवरिया वरिष्ठ अध्यापक पुंदलू जोधपुर हाल जोधपुर (उपाध्यक्ष)
4. श्री अर्जुन दास जी वैद्य (हरियासर चूरू), (उपाध्यक्ष)
5. डॉ. श्री घनश्याम दास जी भूकर (नोखा, बीकानेर), (कोषाध्यक्ष)
6. श्री राधेश्याम जी गोदारा ए.सी.बी.ई.ओ. जठेरा नागौर , (सचिव)
7. श्री अमित जी बिजारणिया श्री डूंगरगढ़, बीकानेर ( विस्तारक )
8. श्री लक्ष्मण जी कड़वासरा रेंजर (पलसाना , सीकर) हाल जयपुर
9. श्री सांवर मल जी कड़वासरा अधिशासी अभियंता (आबसर, चूरू) हाल बीकानेर
10. श्री त्रिलोक जी फागणिया ( सालवा कलां ) गवर्नमेंट कोन्ट्रेक्टर (जोधपुर)
11. श्री गंगादास जी पूनिया एडवोकेट प्रॉपर्टी व्यवसायी (पाल, जोधपुर)
12. श्री जयनारायण जी ढाका संयुक्त निदेशक कृषि (जोधपुर)
13. श्री अखिल कुमार जी थोरी एडवोकेट डीडवाना (हाल जोधपुर)
14. श्री प्रेमदास जी बिडियासर व्यावसायी (खिंयाला) जायल नागौर
15. श्री रघुवीर सिंह जी वरिष्ठ अध्यापक कालोड़ी(चूरू)
16. श्री रघुवीर सिंह जी गेहलावत हरियाणा स्टील व्यवसायी (हाल अहमदाबाद)
17. श्री सीतादास जी भूकर परिव्राजक (गुसाईंसर बड़ा, बीकानेर )
18. श्री जगदीश जी बिजारणिया व्यावसायी (श्री डूंगरगढ़, बीकानेर)
19. श्री श्याम जी भूकर (भारती विद्या निकेतन, श्रीडूंगरगढ़)
20. श्री फूल दास जी (खाजूवाला, बीकानेर)
21. श्री लक्ष्मण दास जी (सीथल, झुंझुनू)
22. श्री महावीर जी सिंवर व्यवसायी (थावरिया ) नोखा मंडी
23. श्री रवि शंकर जी भोबिया तकनीकी अधिकारी (संगरिया हाल बीकानेर)
24. श्री रामप्रताप जी से .नि. स्टेशन मास्टर (जसवंतगढ़, लाडनूँ)
25. श्री योगेंद्र जी मदेरणा पूर्व सरपंच(दुजार, लाडनूँ)
26. श्री छगन लाल जी भाम्भू व्यवसायी (पावटा , डीडवाना) हाल पाली
27. श्री रामरतन जी भाम्भू सहायक अभियंता (पावटा , डीडवाना)
28. श्री महावीर जी भाम्भू सहायक अभियंता (खिंयाला, जायल)
29. श्री प्रेम दास जी भाम्भू सॉफ्टवेयर इंजीनियर (झाड़ेली, जायल)
30. श्री दामोदर जी रलिया जीवन बीमा अभिकर्ता (रुपाथल, जायल)
31. श्री राधाकिशन जी जाखड़ व्यवसायी (बोडिन्द ,जायल)
32. श्री बजरंग लाल जी सिंवर सरपंच(श्री बालाजी, नागौर)
33. श्री लालचंद जी चोयल भारतीय वायुसेना (धोलिया , लाडनूं)
34. श्री विनय जी सियाग व्यवसायी (झूमियांवाली, हाल निवासी- श्री गंगानगर)
35. श्री अरविंद जी सुंडा व्यवसायी (झूमियांवाली, पंजाब)
36. श्री शीशराम जी राव एडवोकेट जयपुर( लाडूंगा झुंझुनू)
37. श्री रामेश्वर दास जी मेहला (टांगली, जायल) हाल दुबई
38. श्री मुंशीराम जी मूंड व्यवसायी (नेठराणा, भादरा)
39. श्री लक्ष्मण दास जी गोलिया से .नि. वन विभाग ( जोधपुर)
40. श्री श्रीराम जी रलिया रुपाथल वरिष्ठ बैंक प्रबंधक (जोधपुर)
41. श्री युधिष्ठिर जी रलिया रुपाथल (एडवोकेट जोधपुर)
42. श्री भंवर लाल जी बेनीवाल व्यावसायी (दोतिणा हाल निवासी जयपुर)
43. श्री गिरधारी लाल जी भंवरिया व्यावसायी ककराना (हाल निवासी भिवाड़ी, अलवर)
44. श्री शिवलाल जी मूंड अध्यापक( ऐवाद, जायल)
45. श्री रमेश कुमार जी जाजड़ा वरिष्ठ अध्यापक (भेड़ खींवसर)
46. श्री पदमाराम जी घंटियाला अध्यापक (दुगस्ताऊ हाल निवास नागौर)
47. श्री कान दास जी डूडी (राजोद हाल निवास जसवंतगढ़)
48. श्री बस्ती राम जी गोरा व्यवसायी प्रचार मंत्री महासभा(मंगलोद हाल निवास मेड़ता नागौर)
49. श्री देवाराम जी भांभू (जिला अध्यक्ष धनावंशी समाज नागौर)
50. श्री रामनिवास जी भांभू व्यवसायीअसम (बादेड़) हाल जसवंतगढ़
51. श्री रामेश्वर जी कड़वासरा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य (आबसर, सुजानगढ़)
52. श्री सुरेंद्र दास जी व्यावसायी (सेरवा)
53. श्री मान दास जी बरोला व्यवसायी (सोनपालसर)
54. श्री शंकर प्रसाद जी सिंवर प्रॉपर्टी व्यवसायी (कुली हाल निवास जयपुर)
55. श्री गुलाब दास जी भाकर प्रोफेसर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर ( नि. खुडाला जोधपुर)
56. श्री कृष्णगोपाल जी खर्रा वरिष्ठ अध्यापक (छापरी जयपुर)
57. श्री बजरंगदास जी छाबा ( सरपंच पालोट)
58. श्री रामनिवास जी खदाव (सेवानिवृत्ति आर. आई. रायधनू नागौर)
59. श्री राजेश जी मूंड नेठराणा भादरा हाल निवासी जयपुर
60. श्री मेघदास जी मदेरणा सांडास लाडनू हाल नागौर पंचायत प्रसार अधिकारी
61. श्री श्रवण दास जी मदेरणा निवासी गौराऊ हाल निंबी जोधा
62. श्री माधोदास जी पोटलिया निवासी सालवा कला जोधपुर
63. श्री दिनेश जी चोयल राजस्थान पुलिस खारिया खंगार जोधपुर
64. श्री घनश्याम जी भंवरिया अध्यापक पुंदलू जोधपुर
65. श्री गोविंद जी गोयल निवासी बेड लाडनूं (महासचिव धन्ना वंसी युवा महासभा ट्रस्ट)
66. श्री मनीष जी वैष्णव पुत्र श्री चतुर्भुज जी निवासी जोधपुर
67. श्री राजेंद्र जी निवासी लालगढ़ सामाजिक न्याय अधिकारिता अधिकारी(अध्यक्ष , धन्नावंशी युवा महासभा ट्रस्ट समिति )
68. श्री प्रेम दास जी बुचकला जोधपुर
69. श्री राजेंद्र जी बेनीवाल दोतिणा से.नि. इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस
70. श्री भींवदास जी खदाव छपारा हाल निवासी डीडवाना
71. श्री भगवान दास जी ढाका अध्यापक कसुंबी
72. श्री शंकर दास जी खिलेरी कोऑपरेटिव अध्यक्ष कसुंबी
73. श्री सुनील कुमार जी पुत्र श्री दुर्गा दास जी मदेरणा कसुंबी
74. श्री प्रेम दास जी निवासी कानूता हाल वारंगल
75. श्री नारायण दास जी पुत्र श्री सावंल दास जी बिडियासर निवासी खिंयाला
76. श्री नंदकिशोर जी सामोता निवासी कसुंबी।
77. डॉ अशोक जी भास्कर दुजार
78. श्री राधेश्याम जी स्वामी राजगढ़ ( चुरु )
79 श्री सांवरमल जी ढाका निवासी कुसुंबी लाडनू
80. श्री तेजपाल जी कालेरा निवासी फिंरवासी
81 श्री गुमान दास जी स्वामी निवासी घिरड़ोदा मीठा हाल निवासी सिलीगुड़ी
82. श्री राम कुमार जी सिहाग झूमियांवाली ( पंजाब )
83. श्री राजेंद्र जी सारण प्रधानाचार्य सुजानगढ़
84. श्री भंवर लाल जी स्वामी बादेड़ ग्राम विकास अधिकारी
85. श्री गोपाल दास जी स्वामी निवासी पालास बिदासर ग्रेनाइट व्यवसाई जालौर
86. श्री भागीरथ जी खिलेरी पुत्र श्री मांगीलाल जी खिलेरी ग्रेनाइट व्यावसायी , सुजानगढ़
87 श्री खड़ग दास जी घासल दुलियावास सुजानगढ़ , हाल इटली
88. श्री मनोहर दास जी गोयल पुत्र श्री पूर्ण दास जी गोयल बादेड़ ट्रांसपोर्ट व्यावसायी , हाल जयपुर
89 श्री छगन दास पुत्र श्री लछीदास खिलेरी निवासी रिंगन लाडनूं
90श्री श्रवण दास आंवला पुत्र श्री मोहन दास जी निवासी उबासी
91 श्री श्रवण दास पुत्र श्री भगवान दास जी निवासी बादेड़ हाल सूरत गुजरात
92 श्री गोविंद प्रसाद बिजारणिया कानूता ग्रेनाइट व्यवसाई हैदराबाद
93श्री कैलाश जी पुत्र त्रिलोक दास जी ढाका गनोड़ा सुजानगढ़ चुरु हाल निवासी हैदराबाद
94 श्री राधेश्याम मेहला पुत्र श्री इंद्र दास जी निवासी पालोट एनआरआई
95 श्री नंदकिशोर जी सियाग राजस्थान प्रशासनिक सेवा निवासी असावरी नागौर
96श्री मदनलाल पुत्र श्री रामचंद्र दास थोरी डीडवाना हाल जोधपुर
97 श्री नरेंद्र कुमार पुत्र श्री जेठ दास जी पुंदलू मेड़ता
98 श्री ताराचंद जी स्वामी घिरड़ोदा मीठा हाल व्यवसाय सिलीगुड़ी
99 श्री श्याम सुंदर बिडियासर कनिष्ठ सहायक खिंयाला जायल
100 श्री पुनीत स्वामी सिंवर शेरेरा भाजपा नेता
101 श्री मदन लाल जी छाबा दूजार लाडनूं
102श्री तुलसीराम गोदारा दौलतपुरा श्रीमाधोपुर स्टेशन मास्टर
103 श्री नरेंद्र कुमार पुत्र विजय राम जी भोबिया निवासी खोडवा हाल निवासी नागौर मेडिकल होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर
104श्री भगवान दास पुत्र श्री खूमदास जी पूनिया निवासी जायल
105 श्रीमान कान दास जी कड़वासरा असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर रेलवे बीकानेर निवासी आबसर
106 श्री हजारी दास जी मुंड कल्याणसर
107 प्रोफेसर महेश जी निवासी बाडेट रामगढ़ कॉलेज सीकर
108श्री श्रवण दास पुत्र तुलसीदास जी खिंयाला( श्रीधन्नावंशी युवा समिति)
109 श्री नानूराम पुत्र श्री जेठा दास जी चोयल धोलिया हाल
वापी गुजरात
110 श्री ओमप्रकाश रलिया पुत्र स्वर्गीय श्री लक्ष्मी नारायण डिप्टी साहब रूपाथल हाल निवासी जोधपुर
111 श्री मनोहर दास सारण पुत्र श्री सुंडा दास एक्स आर्मी वर्तमान कृषि विभाग निवासी नराधना हाल जोधपुर
113 श्री सुखराम दास पुत्र श्री मगनीदास जी मुहाल निवासी तिपनी हाल निवासी मुंडवा चौराया व्यवसाय मोटर पार्ट्सनागौर
इस ट्रस्ट का सदस्य बनने के लिए अध्यक्ष महोदय से सम्पर्क करे । सदस्यता शुल्क ११००० रुपये है।
धन्नावंशी महासभा के उद्देश्य
सामाजिक उद्देश्य:-
१. इस ट्रस्ट का उद्देश्य समाज की सर्वोन्मुखी उन्नति के लिए सामाजिक, शैक्षणिक, आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य संबंधी विषय धार्मिक आर्थिक एवं पर्यावरणीय प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने का रहेगा।
२. समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए यह ट्रस्ट विभिन्न माध्यमों से प्रयास करेगा । ३. ऐसे जरुरतमंद व्यक्ति जो अक्षम है, विकलांग है, मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर है या निर्धन वर्ग के हैं, उनके उत्थान व जीविकोपार्जन के लिए आर्थिक सहायता करना। उनके जीविकोपार्जन के लिए लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना करेगा
४. ट्रस्ट सामाजिक उत्थान के लिए तात्कालिक समय के अनुसार वे सभी कार्य करेगा जो उस समय के लिए आवश्यक हो । ५. समाज की विधवा, परित्यक्ता या आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं की आर्थिक सहायता करना एवं उनकी देखभाल हेतु विभिन्न उपक्रम करेगा तथा समाज की सभी महिलाओं के कल्याण हेतु सभी कार्य करेगा ।
६. समाज की उन्नति के लिए विभिन्न प्रकार के सम्मेलन, सभाएं, मैले, उत्सव एवं समारोह आयोजित करेगा। ७. सामाजिक कार्य के विकेंद्रीकरण हेतु जिला स्तर एवं खंड स्तर पर उप समितियों का निर्माण करेगा एवं उन्हें प्रोत्साहित करेगा अथवा पूर्व में कार्य कर रही समितियों को महासभा के अंतर्गत मार्गदर्शन हेतु घटक के रूप में समाहित करने का कार्य यह ट्रस्ट करेगा।
८. सामाजिक सुधार हेतु समय-समय पर सामूहिक विवाह के छोटे-बड़े आयोजन करवाना ।
९. समाज की विभिन्न कुरीतियों के विरुद्ध विभिन्न अभियान चलाना तथा उनको सामाजिक रूप से प्रतिबंध हेतु प्रयास करना । १०. ट्रस्ट द्वारा आवश्यक विभिन्न सरकारी अथवा निजी जनहितकारी, जनकल्याणकारी कार्यों में रूप में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा।
११. विभिन्न शहरों में धर्मशाला, समाज भवन (नयति नोहरे) के निर्माण कार्य कर उनका संचालन एवं प्रबन्धन देखना।
१२. समाज से सम्बन्धित विभिन्न साहित्यों का प्रकाशन, मासिक/ पाक्षिक/ त्रैमानिक पत्रिकाओं का प्रकाशन, समाज से सम्बन्धित विभिन्न साहित्य का सृजन एवं उपलब्ध साहित्य का संरक्षण करना।
१३. सामजिक सद्भाव हेतु पारिवारिक मिलन कार्यक्रम, उत्सवों का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा पुरस्कार वितरण समोरोह आयोजित करना । १४. समय समय पर गोष्ठी, सेमिनार, अधिवेशन, प्रदर्शनी और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
१५. समाज की होनहार प्रतिभाओं, सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिज्ञों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों, राजकीय सेवा में कर्तव्यनिष्ठ अधिकारीयों, कर्मचारियों ऐसे अन्य सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए नागरिक सम्मान, प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान
शैक्षणिक उद्देश्य:-
1. शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सामान्य तकनीकी अथवा चिकित्सा संबंधी उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय /विश्वविद्यालय की स्थापना करना ।
2. शिक्षा, साहित्य, समाज एवं धर्म की दृष्टि से आवश्यक लघु तथा वृहद पुस्तकालयों की स्थापना करना ।
3. समाज के आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की शिक्षा की व्यवस्था करना।
4. समाज के बालक एवं बालिकाओं को समय-समय पर छात्रवृत्ति पुरस्कार, आर्थिक सहायता एवं विभिन्न प्रोत्साहन के कार्यक्रम आयोजित करना ।
5. पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावासों का निर्माण, आवास का पूर्ण प्रबंधन एवं उनको छात्रावास की समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाना ।
6. जिला अथवा राज्य स्तरीय पुरस्कार, मासिक / वार्षिक व्याख्यानमाला, विभिन्न विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन करना ।
आर्थिक उद्देश्य:-
१. समान उद्देश्य वाली किसी भी संस्था अथवा ट्रस्ट को दान/ सहायता देना।
२. उद्देश्य पूर्ति के लिए अन्य संस्थानों, बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों से अथवा व्यक्तिगत ऋण अथवा दान लेना।
३. ट्रस्ट के उद्देश्य पूर्ति हेतु आवश्यकता अनुसार शुल्क, दान, चंदा, भौतिक संसाधन, उपहार आदि के रूप से सहायता लेना अथवा देना ।
४. उपरोक्त उद्देश्य पूर्ति हेतु आवश्यकता अनुसार ट्रस्ट के लिए चल- अचल संपत्ति खरीदना अथवा बेचना, दान लेना या देना, किराए पर लेना या देना अर्थात ट्रस्ट के उद्देश्य पूर्ति हेतु स्थाई आर्थिक आय हेतु कार्यवाही करना।
५. ट्रस्ट को अपने संस्थागत कार्य एवं विभिन्न परियोजनाओं के लिए वैतनिक कर्मचारी नियुक्त करने का अधिकार होगा।
६. समाज के असहाय, वृद्ध महिलाओं बालिकाओं विद्यार्थियों एवं अन्य आवश्यकता वाले जनों अथवा विशेष आपदा प्रबन्धन / सहायता के लिए आकस्मिक कोष का निर्माण करना ।
७. स्वयं सहायता समूहों, महिला समूहों का गठन कर रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करना ।
८. समाज के वंचित, असहाय, बेरोजगार एवं आवश्यकता वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कुटीर एवं लघु उद्घोगों की स्थापना करना ।
९. राज्य सरकार, भारत सरकार द्वारा सांचालित विभिन्न जन उपयोगी / जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उन योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करने के माध्यम की भूमिका निर्वहन करना ।
१०. निरोगी समाज का लक्ष्य लेकर योग, आयुर्वेद, एलोपेथी एवं समस्त चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने हेतु इनके प्रशिक्षण केंद्र अथवा शिक्षण केंद्र स्थापित करना ।
धार्मिक उद्देश्य:-
१. ट्रस्ट द्वारा विभिन्न धार्मिक साधना केंद्र देव विग्रह तथा मंदिरों की स्थापना की जाएगी साथ ही धार्मिक स्थलों के के निर्माण, जीर्णोद्धार तथा नव निर्माण के कार्य किये जायेंगे ।
२. ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विद्वानों मनीषियों के व्याख्यान सम्मान कार्यक्रम एवं अथवा समाज सुधारकों के प्रवचन / आख्यान / व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
३. ट्रस्ट द्वारा विभिन्न कलाओं, लोक संस्कृति, पूरा धरोहर के संरक्षण, संवर्धन एवं उद्धार के कार्य किये जायेंगे ।
४. ट्रस्ट नमाज की चली आ रही धार्मिक, सामाजिक परम्पराओ, व्यवस्थाओं का रक्षण पोषण करेगी तथा विस्मृत व्यवस्थाओं को पुनर्स्थापित करने का पूर्ण प्रयास करेगी।
पर्यावरण हेतु उद्देश्य:-
१. सामाजिक वानिकी, कृषि वानिकी द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, प्रदूषण नियन्त्रण, वन्य जीव संरक्षण, जीव जन भो के कल्याण के कार्य करना ।
२. सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाना ।
३. गो रक्षण एवं संवर्धन हेतु गोशालाओ एवं अनुसन्धान केन्द्रों की स्थापना करना ।
For Donation, Account Detail is:
Name: SHRI DHANAVANSI SWAMI MAHASABHA TRUST
Account no. : 0000083076592842
Bank: RAJASTHAN MARUDHARA GRAMINBANK
Station road,Nagaur , RAJASTHAN, 341001,
Branch Code: 00363
IFSC Code: RMGB0000363
श्री धन्नावंशी स्वामी महासभा ट्रस्ट द्वारा किये गए सामाजिक कार्य :-
1 गुरुदेव श्री धन्ना भक्त निज मंदिर जीर्णोद्धार हेतु धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट को सहयोग110000 वर्ष 2022
. 2 धुआं कलां ( टोंक ) में गुरुदेव भक्त शिरोमणि श्री धन्ना जी महाराज के सम्मान में 27 लाख की लागत से सत्संग भवन का निर्माण कार्य ( वर्ष 2022 )
*3 भजन सम्राट स्वर्गीय श्री राजकुमार जी ( सुजानगढ़ ) के पुत्रियों की शादी में 51000 रुपये का आर्थिक सहयोग ( दिनांक 4 नवंबर 2022 )
*4. गांव भिडासरी तहसील लाडनूं (नागौर ) के अग्नि पीड़ित श्री छोटू दास के परिवार को 75000 रुपये का आर्थिक सहयोग ( दिनांक 7 जनवरी 2023 )
*5. धुआं कलां ( टोंक ) में आयोजित गुरुदेव श्री धन्ना जी महाराज के जयंती समारोह में 100000 रुपये का आर्थिक सहयोग ( 14 अप्रैल2023 )
*6. गांव कानराण तहसील राजगढ़ ( चूरू ) के निवासी श्री राजेंद्र जी (अध्यापक) के ब्रेन हेमरेज से आकस्मिक निधन होने पर उनके परिवार को 100000 रुपये का आर्थिक सहयोग ( दिनांक 27 जुलाई 2023 )
*7. गांव आबसर तहसील सुजानगढ़ जिला चूरू के गुर्दा की गंभीर बीमारी से पीड़ित श्री प्रभु दास पुत्र श्री सांवर दास को 51000 रुपये का आर्थिक सहयोग ( दिनांक 11 अगस्त 2023 )
8 श्री कन्हैयालाल स्वामी निवासी ऑडिट तहसील लाडनू जिला नागौर गुर्दे की बीमारी से पीड़ित को सहायता 51000/वर्ष 2023
9श्री धना भक्त मंदिर ट्रस्ट धुंआ कला को61000 आर्थिक सहयोग 1 -5- 2024