top of page
White Structure

बेरवाल  

Berwal (बेरवाल) Birwal (बीरवाल)] Bedwal (बेडवाल)

बोलचाल की भाषा में अन्य नाम :

अभी जितने भी बेरवाल धन्नावंशी है उनका मूल गांव रोहिणा है।

रोहिणा ( कोटपुतली फिर छोटी खाटू से फिर रोहिणा 1725 के आसपास )

कसनाऊ ( रोहिणा से लगभग 1825 के आसपास)

सिलारिया ( रोहिणा से से लगभग 1875 के आसपास)

धारणा ( रोहिणा से लगभग 1850 के आसपास)

कुम्पड़ास ( रोहिणा से से लगभग 1950 के आसपास)

खिवताना (रोहिणा से लगभग 1775 के आसपास)

राजोद ( खिंवताना से लगभग 1850 के आसपास)

जोधपुर ( खिंवतना से लगभग 1970 के आसपास)

सांजू ( खिंवताना से लगभग 1990 के आसपास)

बरसुणा ( कसनाऊ से लगभग 1980 के आसपास)

उत्पति और मूल गांव (Origin)

इतिहास :

रोहिणा का इतिहास :-

18वी सदी में (लगभग 300 वर्ष पहले) हरियाणा मे बैरवाल गांव से कोटपूतली आए थे वहां पर मेङतिया राजपूतो की जागीरी थी कूछ वर्ष वहां रहे लेकीन जमीन कम मिलने के कारण कोटपूतली को छोडना पङा वहां से फिर छोटी खाटू बडी खाटू आ गए । खाटू के जागीरदार ने जमीन तो बहुत दी थी लेकिन जमीन उपजाऊ नहीं होने के कारण उपज कम होती थी। इसी के कारण पास मे रोहीणा गांव था जहां पर मुसलमानो की जागीरदारी थी तो वहां के राजपूतो ने साथ देने को बोला हमारे बुर्जुगो ने साथ दिया तो रोहीणा गांव आ गए थे।

खिंवताना का इतिहास:-
जब कोटपूली के जागीरदार को पता चला की जो बैरवाल परिवार हे उसकी सहायता से मुसलमानो से रोहिणा गांव की जागीरी छूङाली तो मेङतिया परिवार खिवंताणा आ गए।
फिर मेङतिया परिवार ने ठाकुर जी मंदिर पुजारी के रूप में रोहिणा से बेरवाल परिवार से लगभग 250 वर्ष पहले खिंवताना में बसाया एक परिवार बसाया। सबसे पहले गगांदासजी खिवंताणा मे आये थे और गगांदासजी की समाधी पर चबूतरा बना हुआ है गगांदासजी के आट पुत्र हूए थे छे खिवंताणा मे दो राजोद मे बस गए थे आज भी खिंवताना बेरवलों की डोली भूमी का छे बंटवारा है जो की अङतालीस अङतालीस बिगा का है।
गगांदासजी के सबसे बङे पुत्र थे मोहनदासजी मोहनदासजी एक ही पुत्र हूए थे प्रयादासजी प्रयागदासजी के एक ही पुत्र खूबदासजी खूबदासजी के भी एक पुत्र इश्वरदासजी इश्वरदासजी के तिन पुत्र आशारामजी जिवणदासजी नानूरामजी हमारी आठवी पीढी खिवंताणा मे चल रही है।
सुचना by: श्री हरीदास जी बेरवाल खिंवताना 9828289905

गांव व जनसँख्या:

नागौर, जायल
कसनाऊ (परिवार 9, सदस्य 73)
धारणा (परिवार 7, सदस्य 30)
बरसुणा (परिवार 1, सदस्य 21)
राजोद (परिवार 3, सदस्य 26)
रोहिणा (परिवार 15, सदस्य 88)
सिलारिया (परिवार 4, सदस्य 51)

डेगाना, खींवताना (परिवार 20, सदस्य 134)
साँजु (परिवार 1, सदस्य 5)

मेड़ता सिटी,
कुम्पड़ास (परिवार 8, सदस्य 14)


जोधपुर
जोधपुर (परिवार 3, सदस्य 12)

Notable persons:

To be updated...

ऊपर दी गयी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त सुचना के आधार पर है। 
यदि जानकारी में कंही त्रुटि हो या सुधार की जरुरत लगती हो तो आप कृपया व्हाट्सप्प पर लिखकर भेजे। 

bottom of page