top of page

4. आज की धन्नावंशी समाज की जनसंख्या से हम क्या अनुमान लगा सकते हैं कि हमारा सम्प्रदाय कितना पुराना है? 

 वर्तमान में धनावंशी सम्प्रदाय की जनसंख्या करीब 1~1.25 लाख है। यदि हम 400~500 साल पहले की बात करे तो मुश्किल से 300~400 परिवार ही हुए होंगे जिन्होंने धनावंश अपनाया था। इन्ही 300~400 परिवारों के हम वंशज है जो कि अब 1 ~1.25 लाख के आसपास है। यदि हम आदि काल से होते तो आज हमारी भी जनसंख्या करोडों में होती व हम पूरे भारत वर्ष में फैले हुए होते लेकिन ऐसा नही है।
इसके लिए जब गौत्र वाइज़ जनगणना होगी तो आंकड़े और ज्यादा समझने वाले होंगे।

bottom of page